बंडा में पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा बुलडोजर से पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत
म प्र सरकार एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों एवं जनता से आशीर्वाद ल़ेने के लिए बण्डा विधानसभा के बहरोल क्षेत्र से प्रवेश कर जन आशीर्वाद यात्रा के बण्डा पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ता एवं नगरवासियो ने गर्मजोशी से स्वागत किया रथ पर सवार उ प्र के केबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह लंबरदार का नगरवासियों ने पुष्प बर्षा कर जोरदार स्वागत किया। वही युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल के नेतृत्व में बण्डा युवा मोर्चा अध्यक्ष कपिल यादव की टीम ने पैदल मार्च कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की जन आशीर्वाद यात्रा बण्डा के बरा स्टेंड पर पहुंचकर जनसभा में परिवर्तित हो गयी जहां पर म प्र सरकार के वरिष्ट केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव उ प्र के केबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह लंबरदार ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह लंबरदार को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की गई।कार्यक्रम का संचालन पंडित विवेक मिश्रा एवं उमेश जैन ने किया । आभार कार्यक्रम प्रभारी नगर परिषद अध्यक्ष वैभवराज कुकरेले ने माना जनआशीर्वाद यात्रा एवं कार्यक्रम में बण्डा नगर ग्रामीण क्षेत्र एवं शाहगढ़ क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता एवं महिलाएं उपस्थित रही।
संवाददाता - आनंद रावत
0 Comments