गुणवत्ताहीन पाई गई बुखार की सिरप कंपनी ने वापस बुलवाई जिले में आई थी 9 हजार से अधिक शीशियां
बच्चों को बुखार में दी जाने वाली सिरप के लो क्वालिटी स्टेंडर्ड होने के बाद कंपनी ने उसे वापस बुला लिया है। बैतूल जिले में यह दवा हजारों की तादाद में पीएचसी और सीएचसी में बांट दी गई है इसे भी अब वापस बुलवाया जा रहा है।
धार की क्वेस्ट लैबोरेट्री प्राइवेट लिमिटेड ने बैतूल सीएमएचओ को एक पत्र लिखकर अवगत कराया है कि बैच नंबर 04133 मई 2023 में बनी पेरासिटामोल पिड्रीएटीक ओरल सपेंशन 125 ग्राम गुणवत्ताहीन पाई गई है। जिसकी एमपीपीएचसीएल में जांच की गई थी। इसलिए इस दवा को तुरंत बाजार से वापस करवाया जाए। कंपनी के इस पत्र के बाद सीएमएचओ ने ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिए है कि वह तुरंत बाजार और सभी स्टोर से दवा वापस बुला ले।
बताया जा रहा है कि यह दावा जेनेरिक प्रकृति की है। बैतूल में कुछ दवा व्यवसायियों ने बताया कि इस सिरप का सैंपल फेल हो गया है। इसे वापस करने उन्हें भी पत्र प्राप्त हुआ है। लेकिन यह बैतूल के दवा बाजार में कम ही उपलब्ध होती है।
संवाददाता - विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments