Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अमृत सरोवर ने रोका रास्ता

 अमृत सरोवर ने रोका रास्ता गांव की सड़क डूबी अब सड़क पार कराने के लिए ग्रामीण चुका रहे शुल्क

बैतूल जिले के कई इलाकों में अब बारिश थमने के बाद इसका असर सामने नजर आ रहा है‌। यहां दामजीपुरा इलाके में एक अमृत सरोवर के पानी के ओवर फ्लो होने से दो गांवों का रास्ता रुक गया है। इसे ग्रामीण बैलगाड़ियों के जरिए पार कर रहे हैं कुछ लोगों ने यहां ग्रामीणों को रास्ता पार कराने के लिए शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है। यहां पानी से प्रधानमंत्री सड़क का बड़ा हिस्सा पानी में डूब गया है। ग्रामीण यह सरोवर के निर्माण में बड़ी खामी बता रहे हैं। 

भीमपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत महतपुर जावरा में विगत दिनों अहम सरोवर बांध का निर्माण हुआ है। आरोप है कि यहां अमृत सरोवर ऐसी जगह बना दिया गया है जहां ओवर फ्लो के लिए स्थान नहीं है। जिससे महतपुर और जावरा दोनों गांव का संपर्क टूट गया है। इस सरोवर के पानी से प्रधानमंत्री सड़क में 10 से 15 फीट पानी भरा हुआ है। जिससे लोगों का आवागमन बंद है। ग्रामीणों का कहना हैं कि स्थानीय प्रशासन ग्राम पंचायत और इंजीनियर ने सरोवर के निर्माण में सही स्थान का चयन नहीं किया गया।

बीमार लोगों को हो रही परेशानी

क्षेत्र में वायरल फीवर फैला हुआ है जिसका इलाज कराने ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दामजीपुरा या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर जाना पड़ता है। सड़क पर पानी भरा होने के कारण लोग इलाज कराने नहीं जा पा रहे हैं। इस समय स्कूली बच्चों के एग्जाम चल रहे हैं। महतपुर में हाई स्कूल है जहां जावरा, बटकी, झिरना, दादू चीरा, खुर्दा के बच्चे पढ़ने जाते हैं। ऐसे में बच्चे ना तो स्कूल जा पा रहे हैं और ना ही लोग इलाज कराने अपने घर से बाहर निकल पा रहे हैं। जिस जगह पर पानी भरा हुआ है वहां लोग परेशान होकर बैलगाड़ी या अन्य दूसरी चीजों का सहारा लेकर अपने वाहन पार कर रहे हैं।

संवाददाता - विशाल कुमार धुर्वे 

Post a Comment

0 Comments