Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आज नए संसद भवन का होगा श्री गणेश संसदीय कार्यवाही नए संसद भवन में होगी

 आज नए संसद भवन का होगा श्री गणेश संसदीय कार्यवाही नए संसद भवन में होगी    

देश की संसदीय कार्यवाही आज से नई संसद में होगी. आज गणेश चतुर्थी के दिन से ही इस नए भवन का भी श्री गणेश होना है. दरअसल इन दिनों पांच दिवसीय संसद का विशेष सत्र चल रहा है. इस सत्र का पहला दिन कल पुराने संसद भवन में हुआ, तो वहीं दूसरे दिन से कार्यवाही नए भवन से होगी. इसमें संसद की ऐतिहासिक विरासत का भी उल्लेख किया जाएगा और भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया जाएगा.पीएम मोदी संविधान की कॉपी लेकर पैदल पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में जाएंगे और सभी सांसद उनके पीछे पैदल पुराने संसद से नए संसद जाएंगें. इसके अलावा चर्चा है कि आज संसद में महिला आरक्षण बिल भी पेश किया जा सकता है. पुराने संसद भवन को विदाई देने का कार्यक्रम तकरीबन शुरू हो गया है. आज सुबह सभी सांसद संसद भवन पहुंचे और फोटो सेशन कराया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित सभी सांसद शामिल हुए. इस फोटो सेशन में राहुल गांधी भी नजर आए. अब से कुछ देर में संसद भवन के सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जो कि साढ़े बारह बजे तक चलेगा. इसके बाद पीएम मोदी अपने हाथों में संविधान की प्रति लेकर पुरानी संसद से नई संसद पैदल चलकर जाएंगे.

 संवाददाता- किशोर कुशवाहा

Post a Comment

0 Comments