सक्ती शहर का पूरा कचरा मुक्तिधाम के पास हो रहा डंप
शिकायत के बाद नगर पालिका अधिकारी ने मुक्तिधाम के सामने तक आए हुए कचरे को साफ कराने का बीड़ा उठाया, लेकिन इतना नाकाफी है. इसके लिए कोई ठोस उपाय करने की जरूरत है. जिस स्थान पर कचरा डंप हो रहा है वह सड़क है और दो मुक्तिधाम के बीच से होकर गुजरती है, लेकिन अब सड़क का अता पता नहीं है. इस बारे में मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि शहर का कचरा डंप करने के लिए उचित स्थान देखा जा रहा है.
क्या बच पाएगा मुक्तिधाम
मुक्तिधाम के इर्द गिर्द जिस प्रकार शहर का कचरा डंप हो रहा है, उससे यह प्रतीत हो रहा है कि सामाजिक स्तर पर भी जागरूकता का अभाव है. गौरतलब है कि चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति के द्वारा मुक्तिधाम को संवारने का बीड़ा उठाया गया था. अपने स्तर पर पदाधिकारियों ने बेहतरीन कार्य किया, लेकिन समाज के अन्य संगठनों को भी प्रमुखता के साथ सामने आकर मुक्तिधाम को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की दिशा में पहल करनी चाहिए. यही हालात रहे तो आने वाले समय में उक्त स्थान से मुक्तिधाम का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा.
कचरों में जीवन बीता रहे गौवंश
इस स्थान पर अधिक संख्या में गौ वंश की मौजूदगी होती है, जो अपनी जिंदगी के लिए भोजन की तलाश कर रही होती है. आए दिन कुछ न कुछ प्लास्टिक या जहरीली वस्तु का सेवन कर उनकी मृत्यु हो जाती है. इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है, ताकि किसी प्रकार स्वर्ग धाम को बचाया जा सके. इसके लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को भी सजगता दिखाने की जरूरत है.
नगर पालिका सक्ती के सीएमओ संजय सिंह ने बताया कि गंदगी की शिकायत मिलते ही सफाई कार्य कराया गया है. शहर का कचरा डंप करने के लिए उचित स्थान देखा जा रहा है. समस्या को दूर करने नगर पालिका प्रतिबद्ध है.
0 Comments