कलेक्टर ने दूरस्थ ग्रामों का किया भ्रमण शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया जायजा ग्रामवासियों की समस्याएं सुनकर निराकरण के दिए निर्देश
कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने बुधवार को जिले के गुनौर, पवई और शाहनगर विकासखण्ड के कई ग्रामों सहित दूरस्थ ग्रामों का भ्रमण कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। इस दौरान स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र सहित ग्राम पंचायत कार्यालय में व्यवस्थाएं देखी। साथ ही ग्रामवासियों से संवाद कर समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्राम भिटारी के शासकीय प्राथमिक शाला पहुंचकर स्कूल में दर्ज बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली। हाजिरी पंजी का अवलोकन कर बच्चों का अक्षर और भाषा ज्ञान परखा। स्कूल में मिलने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी भी ली। ग्राम सरवारा में पन्ना जनसेवा अधियान के सर्वे कार्य की जानकारी ली और सर्वे दल को शत प्रतिशत जरूरतमंद हितग्राहियों के चिन्हांकन और लाभान्वित करने के निर्देश दिए। सर्वे दल को सभी घरों में अनिवार्य रूप से पहुंचकर सर्वे कार्य निर्धारित समय सीमा में संपादित करने के लिए कहा।
संवाददाता -आनंद कुमार
0 Comments