मध्य प्रदेश पटवारी संघ द्वारा प्रदेश के पटवारी के वेतनमान एवं अन्य मांगों को लेकर तिरंगा यात्रा निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
साथ ही पटवारी संघ ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्होंने वर्ष 2007 में 2800 वेतनमान देने की घोषणा की थी| लेकिन आज तक घोषित किया गया वेतनमान उन्हें नहीं दिया गया है| और समय अनुसार हमारे कार्यदायित्व में बढ़ोतरी की जाती रही है| अतः हमारा वेतन राजस्व निरीक्षक के सामान दिया जाना चाहिए साथ ही पटवारी को भी समय अनुसार पदोन्नति का लाभ दिया जाना चाहिए| हमें मिलने वाले भत्तों में बढ़ोतरी कर आवश्यक संसाधनों को भी उपलब्ध कराया जाना चाहिए | पटवारी संघ अध्यक्ष शिवजीत सिंह के साथ बड़ी संख्या में पटवारी शामिल हुए
संवाददाता हेमंत लडिया
0 Comments