Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बैतूल में स्क्रब टायफस का खतरा: ऑर्गन फैलियर जैसे बन सकते हैं हालात

 

बैतूल में स्क्रब टायफस का खतरा: ऑर्गन फैलियर जैसे बन सकते हैं हालात, डॉक्टर ने सावधानी बरतने की सलाह दी



बैतूल में इस कीड़े के काटने से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। ये बीमारी स्क्रब टायफस कहलाती है, जो एक कीड़े के काटने से होती है। सीजर नाम का यह कीड़ा बहुत छोटे से लेकर कुछ बड़ी साइज तक होता है, जो झाड़ियों में पाया जाता है। डॉक्टर बताते हैं कि इसके काटने से इसमें पाए जाने वाले जीवाणु के संक्रमण से व्यक्ति बीमार पड़ जाता है। इससे फैलने वाले संक्रमण के बाद पीड़ित व्यक्ति के फेफड़े, लिवर, किडनी पर इसका ज्यादा असर होता है। जबकि व्यक्ति का बीपी कम हो जाता है। तेज सिर दर्द की शिकायत के साथ बुखार की समस्या होती है। अगर मरीज जल्दी डॉक्टर के पास पहुंच जाता है तो इसे कुछ टेबलेट्स की मदद से ठीक किया जा सकता है, लेकिन अगर इसमें 7 से 8 दिन की देरी कर दी जाए तो मरीज के फेफड़ों में पानी भरने, जिसे बाद में संभालना मुश्किल हो जाता है।

एक किट के काटने से शरीर पर फफोलेनुमा काली पपड़ी का निशान पड़ जाता है और कुछ ही समय में घाव बन जाता है। 

इलाज न मिलने पर इस बीमारी से मौत होने तक की आशंका बनी रहती है।

संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे 

Post a Comment

0 Comments