Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोटा में मासूम जिन्दगियां बचाने की मुहिम दरवाजे पे दस्तक अभियान शुरू

 कोटा में मासूम जिन्दगियां बचाने की मुहिम दरवाजे पे दस्तक अभियान शुरू

देश के कोचिंग केंद्र के रूप में प्रख्यात और छात्रों की आत्महत्या की घटनाओं से सुर्खियों में आए राजस्थान के कोटा शहर की पुलिस ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नयी पहल की है और छात्रों में अवसाद का पता लगाने के लिए छात्रावास के वार्डन, मेस में काम करने वाले कर्मियों और टिफिन सेवा देने वालों की सहायता ली जा रही है.

पुलिस छात्रावासों और पीजी पेइंग गेस्ट के वार्डन को दरवाजे पे दस्तक अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. उसने मेस कर्मियों और टिफिन सेवा प्रदाताओं से अनुरोध किया है कि अगर कोई छात्र मेस से बार-बार अनुपस्थित रहता है या खाना नहीं खाता या कोई टिफिन मंगाने के बावजूद खाना नहीं खा रहा है तो इसकी जानकारी उसे दें.

दरवाजे पे दस्तक अभियान शुरू

कोटा के एएसपी चंद्रशील ठाकुर ने कहा, ‘‘हमने ‘दरवाजे पे दस्तक’ अभियान शुरू किया है जिसके जरिये हम हॉस्टल के वार्डन को प्रोत्साहित कर रहे हैं कि वे नियमित तौर पर रात करीब 11 बजे प्रत्येक छात्र के कमरे का दरवाजा खटखटाएं और पूछे कि क्या वे ठीक हैं, उनकी गतिविधियों पर नजर रखें और सुनिश्चित करें कि उनमें तनाव, अवसाद या असमान्य व्यवहार का संकेत नहीं हैं.

Post a Comment

0 Comments