राजस्थान में मुख्यमंत्री का आवास सनातन के लिए फतवा हाउस
अपने संबोधन के दौारन बाबा बालकनाथ ने कहा, "मैं तो इस बात से बड़ा चिंतित हूं कि यह महाराणा प्रताप की भूमि है, जिसके शौर्य को गाथा ना सिर्फ देश बल्कि पूरा विश्व गाता है. ऐसी वीरों की भूमि पर कोई कैसे कन्हैया की गर्दन काटकर के जाता है. कैसे उन लोगों की ऐसी हिम्मत हो जाती है. पूरी मानवता के लिए ऐसा सही नही, ऐसा है तो हम सब में खोट है."
प्रदेश में आया गुंडाराज
बाबा ने आगे कहा, "राजस्थान में ऐसे हालात हो गए हैं कि अपराधियों को कोई डर नहीं रहा है. कानून व्यवस्था चरमरा गई है. हर दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं. गुंडाराज आ गया है. महिला अपराध में देश में नंबर 1 पर राजस्थान है. प्रतापगढ़ जिले की घटना ने तो शर्मसार कर दिया. ऐसी स्थिति है कि माता बहनों को निर्वस्त्र कर दिया जाता है. मेरी नजर में राजधानी में मुख्यमंत्री का आवास फतवा हाउस है, जहां से सनातन धर्म के खिलाफ फतवे जारी होते हैं."
सभी को मिल रहा योजना का लाभ
अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ ने आगे कहा, भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास से चल रही है. आज योजनाएं मिलती हैं तो हर घर को मिलती हैं, चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम. लेकिन जो कुछ ऐसे लोग जो धर्म को तोड़ने और देश को तोड़ने की बात करेंगे उनको भाजपा तोड़ेगी. आगे कहा कि पहके जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी होती थी. वहां बंद हुई तो राजस्थान में शुरू हो गई."
वहीं इस विराट हिन्दू संगम में अखाड़ा मंदिर फतहनगर के शंकरदास महाराज, अनूपदास महाराज, महामंडलेश्वर चेतनदास महाराज, अनुजदास, राजपुरी महाराज सांगवा, अस्थल मंदिर उदयपुर के रासबिहारी महाराज, रामद्वारा सनवाड़ के नानकराम महाराज आदि संत उपस्थिति थे. साथ ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पूर्व विधायक दलीचंद डांगी, नगर पालिका अध्यक्ष मंजू भील सहित अन्य बीजेपी नेता उपस्थित थे. यहां धर्म सभा से पहले नगर में शोभायात्रा निकाली गई. नगरवासियों ने ढेरों पुष्प की वर्षा कर सभी संतो का स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान निराश्रित पशु एम्बुलेंस की शुरुआत भी की गई.
0 Comments