Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

काईयुक्त पानी पीना मजबूरी: मेंढा में जलसंकट, ग्रामीणों ने लगाई साफ पानी की गुहार।

 काईयुक्त पानी पीना मजबूरी: मेंढा में जलसंकट, ग्रामीणों ने लगाई साफ पानी की गुहार

बैतूल भीमपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत डोक्या के अंतर्गत आने वाले ग्राम मेंढा में इन दिनों में पेयजल संकट है ग्राम वासियों ने बताया कि वे कज्जी वाला बदबूदार और गंदा पानी पीने को मजबूर है क्योंकि यहां एक हेडपंप है सभी ग्रामवासी की पूर्ति हेडपंप से ही नहीं हो पाती है। कुए का पानी पीना मजबूरी बन जाती है इतना गंदा पानी तो हम अपने जानवर को भी नहीं पिलाते जितना आज उन्हें पीना पड़ रहा है। आये दिन बच्चे इतने बीमार होते हैं कि उनके शरीर पर खुजलियां शरीर पर फुंसियां, बुखार सर्दी जुकाम,  हेजा,पेट में दर्द से ग्रसित रहते हैं। 

इस विषय में जयस के प्रदेश संयोजक जामवंत कुमरे ने कहा यह जो समस्याएं हैं। यह आज की नहीं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में वर्षों से इसके लिए आम जनता द्वारा संघर्ष किया जा रहा है सरकार विकास की बात सिर्फ कागजों पर करती है। जो हक और अधिकार जनता को मिलना चाहिए वह आज आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव के बाद भी नहीं मिल रहा है।

संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे 

Post a Comment

0 Comments