Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

महाराजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में किया आयोजन

 महाराजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में किया आयोजन

विकासखंड मुख्यालय के ग्राम चीरी कुम्हा अंतर्गत स्थित पुरखा भूमि  स्थल पर सर्व आदिवासी सामाजिक संगठनों के बैनर तले गोंडवाना साम्राज्य के अंतिम शासक महाराजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस अवसर पर प्रतिवर्षानुसार विकास खंड स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।इसी क्रम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां सर्वप्रथम फड़ापेन ठाना में गोंगो पूजन कर मंचीय आयोजन का शुभारंभ सेवानिवृत शिक्षक फूलचंद परते के अध्यक्षता में किया गया साथ ही मंचीय अतिथियों का स्वागत हल्दी चावल से तिलक वंदन किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना इंजीनियर भूपेंद्र वरकड़े  सदस्य जिला पंचायत द्वारा रखा गया प्रस्तावना में वरकड़े द्वारा विस्तार से आयोजन रूपरेखा सहित विशाल वैभवशाली 1750 वर्षों के गोंडवाना कालीन समृद्ध शासन के अंतिम शासक महाराजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह के जीवन परिचय पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए। उनके शौर्य साहस भारी वीरता से प्रेरणा लेने की बात कही साथ ही सामाजिक जागरूकता शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार आदि क्षेत्रों में युवाओं को आगे आकर कार्य करने भी कहा। उद्बोधन की कड़ी में मंचीय प्रबुद्ध जनों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए। वही स्थानीय नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा संस्कृत प्रस्तुतियां प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम का सफल संचालन जयदेव मार्को को द्वारा किया गया।बलिदान दिवस अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन विकास खंड के ग्राम कोबरी, कोंडरा, चुटका सहित जगह जगह पर किया गया। 

इस अवसर पर ताहर सिंह मरावी पूर्व सरपंच, गुलाब सिंह उईके, उजियार सिंह आर्मो, धन्नी परस्ते, इमृतलाल धुर्वे, खुमान सिंह मरावी, बबलू परते, गुल्लूराम यादव, लखन सिंह मरावी, केशव सिंह मरावी, गोरेलाल मार्को, विनय परते, द्वारका प्रसाद बर्मन, रघुवीर मरावी, हेमराज पंद्रो, योगेंद्र उईके, बसंत बरकड़े, रेवत सिंह मरावी, तिवारीलाल मरावी,कपिल चौकसे, रेवत वरकड़े,दयाल परते,सुमेरी वरकड़े,सहित बड़े संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

संवाददाता - सुनील कुमार धुर्वे 

Post a Comment

0 Comments