सुखी सेवानियाँ स्थित विद्यालय मे क्रमी मुक्ति दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ
सुखी सेवानियाँ स्थित गायत्री विद्यापीठ स्कूल मे विश्व क्रमी दिवस के मोके पर बच्चों को क्रमी के प्रति जागरूक करा गया एवं बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा भी बच्चों को प्रधानाधापिका द्वारा खिलाई गई और बच्चों को क्रमी से बचने के उपायों को बतलाया प्गया और इसकी रोकथाम मे सहयोग की शपथ दिलाई गई |बच्चों मे इसके प्रति उतसहिकता देखने को मिली |
बता दे की हर वर्ष 12 सितंबर को क्रमी मुक्ति दिवस के रूप मे मनाया जाता है | जिसे इस वर्ष भी सभी विद्यालयों द्वारा मनाया गया है।
संवाददाता - प्रिया सिंह बनाफर
0 Comments