ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन अधिकारियो द्वारा समस्याओं के निराकरण के दिए आश्वासन
सिवनी जिले के कुरई विकासखँड की स्थानीय ग्राम पंचायत कुरई में ग्राम चौपाल के कार्यक्रम का आयोजन बाजार चौक स्थित सराय में किया गया और जनता की समस्या सुनकर उन पर उक्त संबंधित अधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं के निराकरण का आश्वाशन दिया गया एवम निरीक्षण किया गया।
वार्ड क्रमांक 06 और 07 में लगातार हो रही गंदगी से फैल रही बीमारी और साफ सफाई, टूटी-फूटी नाली ,सड़क निर्माण, कूड़ा दान का निपटारण जैसे और भी समस्याओं से संबंधित जानकारी एवं आवेदन दिए गए।
अधिकारियों द्वारा बताया गया की इसी तरह ग्राम पंचाल का कार्यक्रम आगामी समय पर किया जाएगा जिससे जनता की समस्या का समाधान आसानी से किया जा सके ।
सीईओ - आशीष , एस.डी.एम -रेखा देशमुख
इस कार्यक्रम में जि.पंचायत सदस्य राकेश सनोडिया
जन.अध्यक्ष लोचन सिंह मर्सकोले, बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रवीण दीक्षित, सरपंच तरुणा धर्मेंद्र परते, सचिव मिथलेश डहरवाल सहित ग्राम के पंच देवेंद्र दीक्षित, सुरेश भारतवंशी सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम पूर्ण हुआ।
संवाददाता - नितिन सोनी
0 Comments