गति अवरोधक का अभाव आए दिन हो रहे हादसे
नवीन पुलिस थाना भवन के आगे टेढ़ी नीम वाले मोड़ पर आए दिन हादसे हो रहे है। यह हादसे जानलेवा है जिसको लेकर ग्राम के जागरूक युवाओं द्वारा एसडीएम हटा के नाम से थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में लेख किया गया की टेढ़ी नीम के पास अंधा मोड़ है। इसके अलावा मोड़ के दोनो ओर झाड़ियां है जिससे चंद दूरी का कुछ भी नजर नहीं आता है। मडियादो से कांटी तक एक भी स्पीड ब्रेकर नही है । इन कारणों से अंधे मोड़ पर हादसे लगातार बढ़ रहे है। ज्ञापन देने पहुंचे युवाओं के समक्ष ही थाना प्रभारी मडियादो द्वारा दूरभाष पर पीडब्ल्यूडी विभाग को समस्या से अवगत कराया गया । संबंधित विभाग द्वारा मौके पर पीडब्ल्यूडी की टीम भेजने व आवश्यक कार्य करने का बात कही गई। बता दे की शुकवार को स्कार्पियो द्वारा एक बाइक को टक्कर मार दी गई थी जिसके बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। ज्ञापन सौंपने वालों में राजकुमार सैनी, संतोष विदोल्या, सोनू छिरोल्या , बबलू सोनी, सहित अन्य लोग शामिल रहे।
विधायक ने लिखा पत्र -- मडियादो की टेढ़ी नीम वाली घटना और हादसे की वजह को चिन्हित करते हुए हटा विधायक पीएल तंतुवाय द्वारा हटा एसडीएम को पत्र लिखकर उक्त स्थल पर स्पीड ब्रेकर बनाने जाने हेतु निर्देशित करने की बात कही गई। बता दे की इसी तरह मडियादो कलकुआ मार्ग पर एक अंधा मोड़ है जिसपर आए दिन सड़क हादसे की सूचनाएं सामने आती है।
संवाददाता - राहुल नामदेव
0 Comments