राखी आई रे

राखी आई रे , राखी आई रे।

भाई बहनों के दिलों पर

राखी छाई रे।।


है शुभ दिन में 30 अगस्त

रक्षाबंधन का।

सभी भाई बहनों का यह दिन अधिकार का।।

राखी आई रे राखी आई रे।


आया सावन का महीना

राखी बंधु प्यारी बहना।

रेशम के धागे से बहन भाई को राखी बांधती है

बदले में बहन भाई से वादा मांगती है।।

राखी आई रे राखी आई रे।


रक्षाबंधन का त्योहार आये

हजारों खुशियां अपने साथ लाये  ।

यह त्यौहार करे सारे गम दूर

भाई - बहन के दिलों में प्यार जगाए रे।।

राखी आई रे राखी आई रे।


दुकानों पर रंग-बिरंगी राखियां आई रे

मिठाइयों की भरपूर दुकान आई रे।

स्वाद से मीठे घेवर सी राखी आई रे

बहनों ने भाई के हाथों में रंग बिरंगी राखियां बांधी रे।।

राखी आई रे राखी आई रे।


लेखिका 

-सफलता मुजावदिया