Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ग्वालियर में होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने बेरहमी से की छात्र की पिटाई

  ग्वालियर में होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने बेरहमी से की छात्र की पिटाई

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आठवीं के छात्र को टीचरों के द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि होमवर्क नहीं करने पर कोचिंग में शिक्षकों ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की. टीचरों ने होमवर्क नहीं करने पर छात्र को मेज पर उलटा लिटा दिया. इसके बाद दो शिक्षकों ने हाथ और पैर पकड़े और तीसरे शिक्षक ने कूल्हे पर प्लास्टिक के पाइप से पिटाई की. छात्र शिक्षकों से रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन शिक्षक उसे बेरहमी से पीटते रहे. घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने छात्र की शिकायत पर कोचिंग संचालक और शिक्षकों सहित पांच लोगों पर एफआइआर दर्ज की है.

घटना के बारे में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि आदित्यपुरम के सेक्टर-बी निवासी जयप्रकाश राजावत का 13 साल की बेटा सिद्धार्थ विद्या पब्लिक स्कूल में 8वीं का छात्र है. वह दीनदयाल नगर स्थित द प्राइम क्लासेस कोचिंग में पढ़ता है. कोचिंग संचालक चंद्रकांत मिश्रा और सह संचालक प्रेम शर्मा हैं. सिद्धार्थ 02 सितंबर को गणित का होमवर्क कर नहीं ले गया था. इससे कोचिंग संचालक चंद्रकांत मिश्रा, प्रेम शर्मा के कहने पर शिक्षक अभिषेक, राहुल गुर्जर और संकेत भारती ने उसे मेज पर उल्टा लिटाया. अभिषेक ने पैर पकड़े और संकेत भारती ने हाथ पकड़े. राहुल गुर्जर ने प्लास्टिक के पाइप से छात्र के कूल्हों पर लगातार वार किए.

पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

इस दौरान छात्र तड़पकर रोता रहा, लेकिन शिक्षक उसकी प्लास्टिक के पाइप से पिटाई करते रहे. बेहाल होने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. छात्र ने घर पहुंचकर मां को पूरी घटना बताई. मां ममता बेटे को लेकर थाने पहुंची और महाराजपुरा थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों पर मारपीट करने, धमकाने और किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धाराओं में एफआइआर दर्ज की है. फिलहाल घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.


Post a Comment

0 Comments