कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने जारी किया अपना का रिपोर्ट कार्ड
वहीं कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा के इस दावे पर भाजपा के पूर्व विधायक व मंत्री भैराराम सियोल ने चुटकी लेते हुए कहा कि आपने एग्जाम दे दिया है. आपने 100 में से 100 काम किए हैं? या अपने 100 में से 20 कम किए हैं? जनता आपकी कॉपी चेक कर लेगी आपको नंबर दे देगी. उन्होंने कहा कि मुझे तो इसमें भी पेपर लीक की बू आ रही है, क्योंकि 5 साल में लॉ एंड ऑर्डर की हालत खस्ता रही. किसान सड़कों पर रहे. सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार, पानी के लिए लोग तरसते रहे. भैराराम सियोल ने दावा किया कि ओसियां विधानसभा क्षेत्र के सभी नलकूप फेल पड़े हैं, किसान सड़कों पर खड़े हैं.
जोधपुर के ओसियां से कांग्रेस विधायक हैं दिव्या मदेरणा
बता दें कि दिव्या, राजस्थान के ओसियां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक हैं. दिव्या मदेरणा के बारे में कहा जाता है कि वो अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. विधायक दिव्या मदेरणा अपने क्षेत्र में 5 साल बाद एक बार फिर अपने लिए वोट मांगने के लिए पहुंची. ओसियां विधानसभा क्षेत्र की चिराई गांव में पंडाल में मौजूद ग्रामीण मतदाताओं को संबोधित करते हुए विधायक मदेरणा बोलीं कि आपको मेरे काम पर 100 में से 100 नंबर देने ही पड़ेंगे. इस दौरान दिव्या ने कहा कि अगर आप बीजेपी के भी होंगे वो भी घटाकर 99 नहीं कर सकते है. क्योंकि मेरा काम बोल रहा है.
विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा कि राज्य में बिजली की समस्या है. वोल्टेज ट्रिपिंग हो जाता है. फीडर चेंज हो जाता है. यह सतत प्रक्रिया है. यह काम भी होंगे आप जैसे करते थे, वैसे करते रहें. जिस तरह से समस्या आती है, उसका निस्तारण हम करते हैं. कोई समस्या होगी तो हम उसका भी निस्तारण करेंगे. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने अपने क्षेत्र के लोगों को कहा था कि अंकुडिया डालकर बिजली चोरी करो कोई भी रोकने वाला नहीं है. आज तक कोई विजिलेंस टीम आपके गांव नही आई है.
0 Comments