कुंभराज के वॉर्ड 1 और 8 में 13 घंटा तक बिजली गुल, लोग हुए परेशान
बिजली विभाग के लापरवाही कुंभराज के वार्ड 1 और 8 में देखी जा सकती है दोनो वार्डो में काफी बिजली कटौती हो रही है रविवार रात 10 बजे से अगले दिन सोमवार सुबह 11 बजे तक बिजली गुल रही यानी 13 घंटे तक वार्ड में रहवासी परेशान रहे | लोगों ने बयाया है वॉर्ड 1 और 8 में आज रात भर बिजली नही आई जिससे हम परेशान रहे | कई बार विद्युत अधिकारियों को भी बता दिया लेकिन ध्यान नही देते रात में बिजली ना होने से बहुत परेशानी आती है बिजली जाने से मच्छरों के प्रकोप से परेशान रहते हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंभराज के इन दोनों वार्डो में हफ्ते में 1-2 बार बिजली रात को गुल हो जाती है 10 से 15 घंटे तक बिजली गुल होने से वार्डवासी परेशान रहते है इन दिनों सर्दी का मौसम चल रहा है रात में बिजली न होने से मच्छरों के प्रकोप से वार्डवासी परेशान रहते हैं
संवाददाता: संजीव अहिरवार
0 Comments