आकर्षण का केंद्र रही बैलगाड़ियां और आदिवासी वेशभूषा
अमरवाड़ा विधानसभा में गोंडवाना गसंयुक्त विधायक प्रत्याशी देवरावेन भलावी ने आकर्षक भारी विशाल रैली निकाला जिसमें शहनाई बाजा और बैलगाड़ियां आदिवासी वेशभूषा के बेहतरीन झलक दिखाई दी।
उसके पश्चात अमरवाड़ा बस स्टैंड में एक विशाल सभा भी संपन्न हुई।
आज अमरवाड़ा में भाजपा कांग्रेस की भी बड़ी चुनावी नामांकन रैली दिखाई दी लेकिन गोंडवाना नामांकन रैली आकर्षण का कारण बनी जिसमें बैलगाड़ी के ऊपर सवार होकर गोंडवाना के विधायक प्रत्याशी देवरावेन भलावी ने अमरवाड़ा विधानसभा की जनता का मन मोह लिया दिल जीत लिया।
अमरवाड़ा एक आदिवासी क्षेत्र है ज्यादातर लोग खेती किसानी करते हैं और वह अमरवाड़ा के अंदर एक ऐसा प्रत्याशी विधायक के रूप में देखना चाहते हैं जो उनके सुख दुख को समझ सके उनके हक अधिकार के लिए लड़ सके क्षेत्र का विकास कर सके, उनके बराबरी से उनके साथ बैठकर उनसे चर्चा कर सके, जिसके लिए गोंडवाना प्रत्याशी ने सांस्कृतिक वेशभूषा धारण कर आज अमरवाड़ा की जनता की है बता दिया कि गांव के लोग भी किसी से काम नहीं है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी देव रावण मोहाली (रहीवाडा) अमरवाड़ा के मूल निवासी है उनका स्थाई जाति प्रमाण पत्र भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था कुछ लोगों के माध्यम से सवाल किया गया था कि वह बाहर के प्रत्याशी है जिसका जवाब देते हुए उन्होंने अपना स्थाई जाति प्रमाण पत्र सोशल मीडिया में जारी किया था कि वह अमरवाड़ा विधानसभा के ही मूल निवासी है.
विशाल जनशैलव और अपने जैप के पैसे से आई जनता ने बीजेपी कांग्रेस के सामने एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है, एक तरफ भाजपा कांग्रेस बाड़ी महंगी गाड़ियों से चुनावी सभा क्या दूसरी तरफ अमरवाड़ा में पहली बार बैलगाड़ी में एक आकर्षित नामांकन यात्रा निकाली।
यहां बड़ी महंगी गाड़ी नहीं अमरवाड़ा की जनता को मनमोहन कर सके ऐसी बैलगाड़ी से रैली निकाली गई।
संवाददाता - सुनील कुमार धुर्वे
0 Comments