Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड, भारत को एशियन गेम्स में मिला 100वां पदक

 



महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड, भारत को एशियन गेम्स में मिला 100वां पदक



भारत ने एशियन गेम्स में पहली बार 100 मेडल का आंकड़ा छू लिया है। भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ताइवान को हराकर भारत को 100वां मेडल दिया। इसमें 25 गोल्ड भी शामिल है। इसके अलावा भारत ने अब तक 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं। महिला टीम ने रोमांचक फाइनल में ताइवान को 26-25 से हराया। आज पुरुष कबड्डी टीम भी गोल्ड मेडल के मुकाबले में उतरेगी। इसके अलावा पुरुष क्रिकेट भी गोल्ड के मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगी। इससे पहले महिला क्रिकेट टीम गोल्ड पर कब्जा कर चुकी है।


भारतीय महिला कबड्डी टीम ने फाइनल में ताइवान के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत की। हाफ टाइम तक भारतीय टीम 14-9 से आगे थी। दूसरे हाफ में भी उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 26-25 से मुकाबला जीतकर गोल्ड अपने नाम किया। अंतिम समय तक दोनों ही टीमों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिला। भारत अब तक 9 खेलों में कम से कम एक-एक गोल्ड मेडल जीत चुका है। सबसे अधिक 7 गोल्ड शूटिंग में मिले हैं। इसके अलावा 6 गोल्ड एथलेटिक्स में तो 5 गोल्ड आर्चरी में आए हैं। स्क्वाश में 2 गोल्ड आए. इसके अलावा टेनिस, घुड़सवारी, क्रिकेट, कबड्डी और हॉकी में भी एक-एक गोल्ड मिला है।

संवाददाता: सफलता मुजावदिया

Post a Comment

0 Comments