Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आखिर हर साल एक ही बात पर क्यों परेशान हैं विद्यार्थी क्या यही है मध्यप्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था

 

 आखिर हर साल एक ही बात पर क्यों परेशान हैं विद्यार्थी क्या यही है मध्यप्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था 



रिजल्ट से नाखुश होकर कालेज के छात्र-छात्राएं पहॅुचे जिला कार्यालय दमोह कापियों की पुनः जॉंच हेतु दमोह कलेक्टर को दिया ज्ञापन।

हाल ही में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर द्वारा बी.ए. बीएससी प्रथम और द्वितीय बर्ष का रिजल्ट घोषित किया गया है जिससे छात्र छात्राएं असंतुष्ट हैं और बीएससी में लगभग 80% विद्यार्थियों को रिजल्ट में केवल एक ही सब्जेक्ट केमिस्ट्री में सप्लीमेंट्री दी गई है और सबसे बड़ी बात तो ये है बीएससी द्वितीय बर्ष के छात्र छात्राओं को शून्य अंक दिए गए हैं जिसमें छात्र-छात्राओं का कहना है कि हमारे द्वारा जितना लिखा गया है उसकी अपेक्षा शून्य अंक तो किसी भी परिस्थिति में संभव नहीं है।

 जिसके चलते आज दमोह कलेक्ट्रेट में आकर ज्ञापन दिया है  और आशा करते हैं हमारी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण हो और आगे से किसी भी स्टूडेंट के भविष्य से ऐसा खिलवाड़ ना हो कि उसके अच्छी मेहनत के बाद भी कापी खुलवाने द्वारा कापी चेक करवाने के लिए कहीं भटकना पड़े।

संवाददाता:राजधर अठया 

Post a Comment

0 Comments