कांग्रेस में बीजेपी की सेंधमारी: 200 महिलाएं और युवा भाजपा में शामिल, पूर्व सांसद ने किया स्वागत
बैतूल जिले के विवेकानंद के शक्ति केंद्र में गुरुवार को विकास वार्ड नगर की करीब 100 महिलाओं ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली, इस दौरान 70 से अधिक युवाओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली।
पार्टी कि सदस्यता लेने वाले महिला, युवाओं का स्वागत करते हुए पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि आपका उत्साह और उमंग बता रहा है कि हर तरफ भाजपा का माहौल है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हमेशा नारी शक्ति को महत्व दिया है। जब शिवराज सिंह चौहान ने सरकार संभाली थी, तब ही लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की थी।
जिसका लाभ प्रदेश में लाखों बच्चियों को मिल रहा है। वहीं बैतूल में भी इसकी संख्या हजारों में है। उनकी शिक्षा से लेकर भविष्य तक की जिम्मेदारी हमारी सरकार ने उठाई है। कांग्रेस की सरकार आई तो बुजुर्गों का तीर्थ दर्शन बंद कर दिया। युवाओं को भत्ते का वादा किया था, वह भूल गई। आज युवाओं को ट्रेनिंग के साथ-साथ मानदेय मिल रहा है।
संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments