हाॅटेस्ट सीट पर फिर होल्ड हुआ नाम: डिप्टी कलेक्टर के इस्तीफे की मंजूरी का इंतजार कर रही कांग्रेस, 88 की सूची में आमला को फिर छोड़ा
गुरुवार रात आई एमपी कांग्रेस की प्रत्याशियों की सूची में एक बार फिर हाॅटेस्ट सीट बनी आमला विधानसभा को छोड़ दिया गया है। आरक्षित आमला निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस ने अपनी इस दूसरी सूची में भी किसी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है। इससे साफ है कि कांग्रेस यहां से डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को प्रत्याशी बनाना तय कर चुकी हैं। उसे बस उनके इस्तीफे के मंजूरी का इंतजार है।
कांग्रेस चुनाव समिति की ओर से महासचिव केसी वेणुगोपाल व्दारा जारी कई 88 उम्मीदवारों की सूची में आमला विधानसभा क्षेत्र को फिर छोड़ दिया गया है। इसे होल्ड पर रखने के यही मायने हैं की कांग्रेस यहां से निशा बांगरे को चुनाव मैदान में उतारेंगी। उनके इस्तीफे को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, कपिल सिब्बल के निशा बांगरे के साथ आने से भी यह साफ हो गया है कि पार्टी किसी भी सूरत में उनका इस्तीफा मंजूर कराने के लिए हर जोर आजमाइश में उनके साथ है।
बुधवार शीर्ष अदालत से मिले आदेश के बाद गुरुवार निशा बांगरे ने अपने नया आवेदन हाईकोर्ट की डबल बेंच के सामने पेश किया है। जिस पर आज यानी शुक्रवार सुनवाई होगी। कांग्रेस और खुद निशा बांगरे को उम्मीद है कि अदालत की चौखट से उनके राजनीतिक भविष्य के लिए कोई रास्ता निकलेगा। निशा बांगरे ने कहा कि सरकार अब भी उनका इस्तीफा रोकने के लिए पुरी ताकत लगा रही है। लेकिन वे सच्चाई के साथ है और जीत हमेशा सच्चाई की होती है।
संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments