जिला मुख्यालय पर बैतूल और आमला विधानसभा के प्रत्याशी, नामांकन शनिवार से लेकर 30 अक्टूबर तक भरेंगे फॉर्म, एप से ऑनलाइन भी भर सकेंगे फाॅर्म
विधानसभा चुनाव में नामांकन भरने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होकर 30 अक्टूबर तक चलेंगी। जिला मुख्यालय पर बैतूल और आमला विधानसभा के प्रत्याशी नामांकन भर सकेंगे। घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही और मुलताई विधानसभा के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र उनके तहसील कार्यालय में जमा करने की व्यवस्था की गई है। बैतूल विधानसभा के प्रत्याशियों को कलेक्ट्रेट कार्यालय और अमला विधानसभा के नामांकन तहसील कार्यालय बैतूल में जमा होंगे पहले जिला मुख्यालय पर पांचो विधानसभा के नामांकन जमा किए जाते थे। जिससे भारी भीड़ लग जाती थी। इसे देखते हुए नई व्यवस्था की है। नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर रहेगी। प्रत्याशी एप के द्वारा भी ऑनलाइन नामांकन जमा कर सकते हैं। इस बीच नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला निर्वाचन ने पूरी तैयारी कर ली है।
संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments