भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर सदा निशाना
दरअसल, कमलनाथ के घर के बाहर आत्मदाह करने वाले कार्यकर्ताओ को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मुझे जो जानकारी मिली है उससे पता चलता है कि, कमलनाथ ने टिकट के पैसे लिए हैं।आपको बता दें कि, बड़नगर में कांग्रेस नेता मुरली मोरवाल के टिकट काटे जाने और उनके समर्थकों द्वारा कमलनाथ के बंगले के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया गया. इसको लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही कहा है कि, हमने दो से चार करोड़ रुपये खर्च किये हैं, लेकिन पार्टी में कितनों को टिकट नहीं मिला है। यदि कांग्रेस के नेता ही ऐसा काम कर रहे हैं तो मैं समझता हूं कि, यह कैसी पार्टी है इसे प्रदेश की जनता को समझना चाहिए।
पहले भी सुर्खियां बटोर चुके हैं कैलाश विजयवर्गीय
ऐसा नहीं है कि, कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ को लेकर यह बयान पहली बार दिया है. इससे पहले भी कैलाश विजयवर्गीय के निशाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कई बार आ चुके हैं। इसके अलावा कांग्रेस के बड़े नेताओं जैसे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और विवेक तंखा सहित कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और राहुल गांधी, सोनिया गांधी भी कैलाश विजयवर्गीय के निशाने पर आते रहे हैं. आपको बता दें कि, कैलाश विजयवर्गीय इस समय मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी उतारे गए हैं।वह इंदौर की विधानसभा एक से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय के सामने कांग्रेस के मौजूदा विधायक और विधानसभा एक में उनके प्रत्यक्ष संजय शुक्ला कांग्रेस से उम्मीदवार हैं। मध्य प्रदेश में इस समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और दोनों ही दल दम खम के साथ मैदान में उतरे हैं।
0 Comments