स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत बांसा कलां और नवांकुर संस्था द्वारा किया गया श्रमदान
जिला नोडल अधिकारी जिला पंचायत दमोह संतोष पाठक ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत हमे रोज सुबह 1 घंटे श्रमदान करना चाहिए। इसी के तहत आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं स्वच्छता का उद्देश्य बताया स्वच्छता के प्रति ग्रामों में लोगों को डोर टू डोर संपर्क कर प्रेरित करना आदि विस्तार से जानकारी देना हमारा कर्तव्य है।
ग्राम के सरपंच यतेन्द्र सिंह बांकड़ा ने बताया की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत में अपनी ग्राम पंचायत के लोगों को निरंतर संपर्क कर लोगों को स्वच्छता के प्रति ग्राम को साफ रखने हेतु प्रेरित करूंगा।
सेक्टर प्रभारी घनश्याम पटेल ने कहा की पथरिया विकासखंड के किशुनगंज सेक्टर में स्थित ग्राम पंचायतो में नवांकुर संस्था के सहयोग से ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की उपस्थिति में 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर 2023 तक निरंतर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता रैली, श्रमदान, संगोष्ठी, चित्रकला प्रतियोगिता, स्वच्छता मैराथन, आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
संवाददाता : शिव प्रताप राठौर
0 Comments