हैडलाइन:पलेरा थाना पुलिस कर्मियों ने विश्वास पर्चियों का किया वितरण
निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान करें। यदि कोई प्रलोभन अथवा धमकी देता है तो डरने की जरूरत नहीं, पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। इस संदेश के साथ पुलिसकर्मी आम जनता को विश्वास पर्चियों का वितरण कर रहे हैं। थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि विश्वास पर्चियों में विधानसभावार पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं, ताकि जरुरत होने पर आम नागरिक व मतदाता किसी भी घटनाक्रम की सूचना दे सकें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि मताधिकार के प्रयोग में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी। इधर पुलिसकर्मी मतदाताओं को इस बात के लिए जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं कि क्षेत्र में यदि कोई भी संदिग्ध या अपरिचित व्यक्ति नजर आता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।।
संवाददाता :मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments