विश्व मांगल्य सभा अशोक नगर की सदाचार सभा आयोजित हुई
आदर्श मातृ निर्माण के लिए कार्यरत सङ्गठन विश्वमांगल्य सभा की सदाचार बैठक का आयोजन अशोक नगर में सङ्गठन की सक्रिय सदस्य मिथलेश यादव के निवास पर किया गया।कार्यक्रम में विश्व मांगल्य सभा के उद्देश्य व गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई।बैठक में नवीन दायित्ववान सदस्यों का परिचय व स्वागत किया गया।
ज्ञातव्य हो कि विश्व मांगल्य सभा की केंद्रीय बैठक का आयोजन विगत 30 सितंबर 2023 को हैदराबाद में किया गया था जिसमे प्रान्त सहसंयोजिका के रूप में नैना शर्मा तथा कविता साहू की घोषणा की गई।
जिनका आज सदाचार सभा के दौरान स्वागत व अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर लोक प्रतिनिधि परिवार सम्पर्क विभाग की उत्तर भारत संयोजिका डॉ अनुराधा कृष्णपाल सिंह यादव विशेष रूप से उपस्थित रहीं,इस अवसर पर रजनी शुक्ला ने नवरात्र पर अपने विचार व्यक्त करते हुए महत्व को समझाया ।
इस अवसर पर विश्व मांगल्य सभा की अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
संवाददाता अवधेश दांगी
0 Comments