श्री राघवेन्द्र सिंह हजारी शासकीय महाविद्यालय हटा से छात्र छात्राएं पहुंचे महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर, कुलसचिव को बताईं समस्याएं
हाल ही में घोषित परीक्षा परिणामों से असंतुष्टी के चलते हटा कालेज से बी. ए. बीएससी के छात्र छात्राएं पहुंचे महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर कुलसचिव को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और परीक्षा परिणाम भी दिखाये जिसमें विश्वविध्यालय कुलसचिव यशवंत पटैल का कहना है कि जिन भी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी हुई है जल्द ही उनकी कापी पुनः जांच करवाई जाएगी और तत्काल कालेजों में जानकारी कालेज प्रिंसिपल को बता दी जाएगी जिससे छात्रों को आगे परेशान नहीं होना पड़ेगा।
जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से विश्व विद्यालय प्रमुख नरेंद्र सिंह ठाकुर, हटा से नगर मंत्री अजीत विश्वकर्मा का सहयोग रहा,
हटा कालेज से रोशनी पटेल, सृष्टि विश्वकर्मा, शारदा साहू, साक्षी सेन, नेंसी, मुस्कान, नीतू, कीर्ति, मीना, साहिबा बानो, राजेंद्र सिंह राजपूत, लोकेश पटेल, बासू जोशी, अभिषेक, महेंद्र सहित कई छात्र छात्राएं हटा से पहुंचे छतरपुर न्याय की लगाई गुहार।
अब देखना ये है कि न्याय के लिए छात्रों की मेहनत और संघर्ष कब तक रंग लाती है आखिर कब तक होगी छात्रों की टेंशन खत्म.
संवाददाता:- राजधर अठया
0 Comments