संजय दत्त इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म लियो के वजह से चर्चाओं में
इस फिल्म में संजय विलेन के किरदार में दिखाई देनेवाले हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ हैं जिसमें संजय दत्त का जबरदस्त विलेनगिरी देखने को मिल रहा हैं। बता दे संजय इन दिनों अपनी फिल्म लियो के प्रोमोशन में व्यस्त हैं और इसी दौरान एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने अपने जेल में बिताए दिनों को याद किया। 1993 को मुम्बई में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे और उस वक्त संजय दत्त के घर गन मिली थी। संजय दत्त को गन रखने के जुर्म में जेल जाना पड़ा था। संजय दत्त पुणे के यरवदा जेल में कोई साल बिताए हैं और इंटरव्यू के दौरान जेल में बिताए समय का खुलासा किया। संजय ने बताया कि अगर आप तस्वीरे देखोगे तो जब मैं पहली बार थाणे जेल गया था तब सुनील शेट्टी, अजय देवगन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार समेत कोई सारे लोग मुझे छोड़ने आयें थे, मुझे शुभकामनाएं दिये थे। मुझें राहत नहीं मिली थी तो इसके बारें में सोचके क्या फायदा। मुझे जेल जाना ही हैं, मुझे इसका सामना करना ही हैं तो मैने अपने मन को इसके लिए तैयार किया। मैने छह साल जेल में बिताया। चीजों को फेस किया, मैनेज किया और समय का सही इस्तेमाल किया। संजय ने आगें बताया कि वे जेल में कुकिंग सीखने और करने में, वर्कआउट करने में और धर्मग्रंथ पढ़ने में ही समय को बिताया। संजय ने वर्कआउट के बारे में बताते हुए कहा कि अगर आप मेरी जेल कि जाने कि तस्वीर और जेल से बाहर आने कि तस्वीर देखोगे तो मेरी बॉडी पूरी तरह से बदल गई थी।
संवाददाता:सफलता मुजावदिया
0 Comments