बाल-बाल बचे जीतू पटवारी: जन आक्रोश रैली के दौरान नेताओं से भरा मंच टूटा
सीहोर।कांग्रेस की जन आक्रोश रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया। रैली के दौरान कांग्रेस नेताओं के स्वागत के लिए बनाया गया मंच अचानक टूट गया। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त मंच पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी मोजूद थे।बता दें कि कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी आज सीहोर पहुंचे थे। पोस्ट आफिस के पास कांग्रेस दावेदार राजीव गुजराती ने सभी के स्वागत के लिए मंच बनवाया था। कांग्रेस के नेता जैसे ही मंच पर चढ़े, लोग ज्यादा होने की वजह से मंच धसक गया। इस दौरान कुछ नेता नीचे भी गिर गए। लेकिन जीतू पटवारी बाल-बाल बच गए। पूर्व आष्टा के न.पा. अध्यक्ष कैलाश परमार सहित कई नेता मंच से नीचे गिर गए लेकिन समय रहते सभी संभल गए।
संवाददाता सफलता मुजावदिया
0 Comments