नेता बनकर नहीं बेटा बनकर आया हूं, चुनाव प्रचार तो बहाना है, आपका आशीर्वाद लेने आया हू : निलय डागा
कांग्रेस के प्रत्याशी व विधायक निलय डागा ने आज सुबह 11बजे विनोबा वार्ड के शिव मंदिर में पूजा करने के बाद शहर के वार्डों में जनसंपर्क शुरू किया। वार्ड के प्रत्येक घरों में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी ने जहां बड़ों के चरण छूकर आशीर्वाद लिया, वहीं छोटों को गले लगाया।
जनसंपर्क शुरू होते ही यह लगने लगा था कि वार्ड में कोई नेता नहीं है बल्कि एक बेटा अपने परिवार के लोगों का अभिवादन करता घूम रहा है। वार्ड के प्रत्येक घरों में पहुंचकर निलय डागा ने चुनाव में अपने लिए मतदाताओं का समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
इस दौरान डागा ने कहा मैं नेता नहीं बेटा बनकर आया हूं, चुनाव प्रचार तो बहाना है आपका आशीर्वाद लेने आया हूं। निलय जिन भी घरों में पहुंचे बुजुर्गों ने गले लगाकर आशीर्वाद दिया। महिलाओं ने निलय डागा के माथे पर तिलक लगाकर आशीर्वाद प्रदान किया। कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने शाम 4 बजे लोहिया वार्ड में पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान निलय डागा ने सभी मतदाताओं से हाथ जोड़कर आग्रह किया कि इस चुनाव में सभी के आशीर्वाद और समर्थन की उन्हें फिर एक बार जरूरत है। डागा का लोगों से जीवंत संपर्क साफ देखने को मिल रहा है।
संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments