कुम्भराज.... चाँचौडा विधानसभा क्षेत्र मे विकास खण्ड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मृगवास मे भाजपा प्रत्याशी प्रियंका पैची के पक्ष में केन्द्रीय मन्त्री प्रहलाद पटेल की आमसभा मण्डी प्राँँगण मे आयोजित की गई
कुम्भराज.... चाँचौडा विधानसभा क्षेत्र मे विकास खण्ड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मृगवास मे भाजपा प्रत्याशी प्रियंका पैची के पक्ष में केन्द्रीय मन्त्री प्रहलाद पटेल की आमसभा मण्डी प्राँँगण मे आयोजित की गई जिसमें गुर्जर समाज के नेता रघुवीर पटेल भी उपस्थित रहे।सभा को यूपी सरकार के मँत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने भी सम्बोधित किया।यह इलाका गुर्जर और लोधा लोधी समाज के वर्चस्व का माना जाता है।स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष थर्मेन्दर् सिकरवने दिया।इसी के साथ बडी बडी फूल मालाओं से भी स्वागत किया गया।
केन्द्रीय मँत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि हम मुगलों की गुलामी के बाद पिछड़े है, हम जातीयों मे बटे हुए होने से नुकसान उठाना पड़ा है।हमें एक होना होगा।काँग्रेस और राहुल गांधी को लेकर तँज कसते हुए कहा कि इनकी न तो कोई जाति है और न ही कोई धर्म, चुनाव आते ही इन्हें सब कुछ याद आ जाता है।अतः हमें इकट्ठा होना जरूरी हो गया है, अपने स्वाभिमान को जगाना होगा तभी हम हर तरह के आतँकवाद को खत्म कर सकते हैं।सब मिलकरभाजपा के लिए काम कर सामन्तवाद को भी खत्मकर.चैन की साँस ले त।थ।केन्द्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं का बखान करते हुए भाजपा की प्रियंका पैची को जिताने की अपील की। काँग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि दशकों तक राज करने के बाद भी भाजपा जैसा विकास नहीं कर पाए।समाज को प्रखर और प्रबल बनाने हेतु महाभारत की कथा का उदाहरण देते हुए चिडिया की आँख की तरफ इशारा किया।इस बार तीन दीपावली मनाने का भी उल्लेख किया पहली 12 नवम्बर दूसरी 17 नवम्बर को लोकतंत्र का उत्सव और तीसरी 22 जनवरी जब भगवान राम की अयोध्या के मन्दिर मे प्राण प्रतिष्ठा होगी।कमलनाथ द्वारा इसे सनातनी मन्दिर बताने पर,राम का अस्तित्व स्वीकार नहीं करने वाली काँग्रेस को केवल अपना बेटा नजर आ रहा है जबकि हमारा पीढीयो से वास्ता है।दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर गोटेगांव का इतिहास भी दोहराया।भाजपा सर्वहारा वर्ग के लिए काम करती है।अयोध्या में राम मंदिर बनवाना, कश्मीर में धारा 370 हटाना, तीन तलाक खत्म करने के साथ ही गरीबों को आवास, निशुल्क गैस कनेक्शन, स्वच्छता जैसे विषयों पर बात की वहीं शिवराज सरकार की तमाम योजनाओं को भी गिनाया।अँत मे मृग की तरह उछाल भर करभाजपा को वोट देने का कहा।इस दौरान कयी लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की।मोदी के थरती से चन्द्रमा तक काम करने की शैली से प्रभावित होकर विकास और विरासत दोनों अपने पास रहने की इच्छा जताई।
संवाददाता :संजीव अहिरवार
0 Comments