कांग्रेस को फिर लगा एक और झटका कांग्रेस विधायक ने थामा बीजेपी का दामन
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों में बगावत हो रही है। इसमें सबसे ज्यादा बगावत अगर देखी जाए तो बीजेपी से सामने आ रही है। लेकिन इस बार कांग्रेस को एक और झटका लगा है।हालांकि कांग्रेस विधायक ने एक साल पहले ही कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था।जिसके बाद आज उन्होंने औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ले ली है।
दरअसल खरगौन ज़िले के बड़वाह विधान सभा से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने तीन साल के अंदर दोबारा भाजपा की सदस्यता ली है।आज सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उन्हें पार्टी में फ़िर से शामिल कराया है। आपको बता दें 2018 में विधायक बने बिरला अक्टूबर 2021 (खंडवा उपचुनाव के दौरान) पार्टी में शामिल हुए थे, पर कांग्रेस की शिक़ायत के बाद भी उनकी सदस्यता रद्द नहीं की गई थीं।वैसे वो भाजपा में शामिल हो चुके थे पर कागज़ों पर वो कांग्रेस के ही विधायक थे।
कांग्रेस-बीजेपी का मुकाबला बराबरी का
आज बीजेपी कार्यालय पहुंचे कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली,इस दौरान बिरला ने औपचारिक तौर पर बीजेपी में प्रवेश कर लिया है,कांग्रेस छोड़ने के बाद वह भाजपा के मंच पर कई बार नजर आ चुके थे। ऐसे में चुनावी साल में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। आपको बता दें इसके पहले बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं।
संवाददाता:डॉली सोनी
0 Comments