Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

डॉ.आंबेडकर मांगलिक भवन कुंभराज में फैल रही है गंदगी, नगर परिषद नहीं दे रहा है ध्यान

 डॉ.आंबेडकर मांगलिक भवन कुंभराज में फैल रही है गंदगी, नगर परिषद नहीं दे रहा है ध्यान

    


कुंभराज: आपने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बड़े-बड़े नेताओं को सड़कों पर झाड़ू पकड़कर फोटो खिंचवाते हुए बहुत बार देखा होगा लेकिन स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां डॉ. अंबेडकर मांगलिक भवन कुंभराज में देखी जा सकती है कुंभराज नगर परिषद बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है इस भवन में गंदगी का अंबार इतना है कि आपको मास्क के साथ-साथ अपनी जेब से रुमाल निकाल कर नाक और मुंह ढ़कना पड़ जाएगा. क्योंकि आप डॉ. आंबेडकर मांगलिक भवन में में घूमेंगे तो जगह-जगह कचरा मिलेगा और इस भवन के अंदर से नालिया गुजर रही है नालियों का गंदा पानी भी इस भवन में इकट्ठा हो रहा है मच्छर पनप रहे हैं लोगों ने इस भवन के अंदर जानवरों को बांधकर रखते हैं यह भवन भामावद रोड पर स्थित है  जिम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहा है इस भवन में कोई भी छोटा-बड़ा कार्यक्रम होता है नगर परिषद ₹1000 से अधिक की राशि वसूलती है लेकिन सफाई की ओर बिल्कुल भी ध्यान  दिया जा रहा है

संवाददाता :संजीव अहिरवार

Post a Comment

0 Comments