गोरबी कोयला खदान के जीएम आवास पर सीबीआई का छापा ।
सिंगरौली जिले में स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई एनसीएल के ब्लॉक बी परियोजना में भ्रष्टाचार और रिश्वत की शिकायत पर शुक्रवार को सीबीआई ने छापे मार कार्यवाही की है । इस कार्यवाही में 16 घंटे तक लगातार पूछताछ और कागजात खंगाले गए। इस लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई जबलपुर की टीम ने परियोजना के महाप्रबंधक जीएम सईद गोरी एवं राजस्व शाखा में पदस्थ भू अर्जन अधिकारी चंद्र मोहन गुप्ता को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 करोड़ मुआवजे के एवज में 2 लाख की रिश्वत मांगी गई थी जहां 40 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ भू अर्जन अधिकारी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया।
ब्लॉक बी परियोजना में पहुंची सीबीआई जबलपुर की 7 सदस्य टीम ने उस वक्त राजस्व शाखा में पदस्थ भू अर्जन अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जब पीड़ित व्यक्ति से दो करोड रुपए मुआवजा राशि दिलाने के एवज में 2 लाख रिश्वत की मांग की गई थी और युवक जब 40000 दे रहा था उसी वक्त सीबीआई की टीम ने रंगे हाथ भू अर्जन अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।वही कार्यवाही के बाद दोपहर 2 बजे से सुबह 6 तक सीबीआई की टीम जीएम के आवास एवं भू अर्जन अधिकारी के आवास से लेकर कार्यालय तक जांच में जुट गई और कागजात खंगालती रही, 16 घंटे तक चली इस लंबी कार्यवाही में परियोजना जीएम सईद गोरी के आवास से 13 लाख रुपए नगद एवं दो जगह प्रापर्टी के पेपर बरामद किए गए, सीबीआई ने दोनों भ्रष्ट अधिकारियों को जबलपुर सीबीआई कोर्ट में पेश करने के लिए रवाना हो गई।
0 Comments