ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की मांग, यूनियन ने कलेक्टर से की मुलाकात, स्थान मिलने से जाम और हादसों से होगा बचाव।
![]() |
बैतूल ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट यूनियन ने आज कलेक्टर से मिलकर ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि आवंटित करने की मांग की है। उन्होंने पूर्व में आवंटित भूमि पर कब्जे का भी आरोप लगाया है। संघ ने इसके लिए औद्योगिक क्षेत्र में रिक्त पड़ी भूमि का सुझाव दिया है।
संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र संजू राठौड़ ने बताया कि बैतूल शहर में छोटे बड़े मिलाकर करीब 500 वाहन प्रतिदिन परिवहन करते हैं या खड़े रहते हैं
यह की इतनी बड़ी संख्या में वाहन होने के बावजूद भी शहर में वाहनों खड़े करने के लिए जगह उपलब्ध नहीं है। जिससे जाम और दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। नगर पालिका द्वारा पूर्व में जगह उपलब्ध कराई गई थी। उस स्थान पर वाहन रिपेयर करने वालों ने कब्जा कर लिया है।
इस समस्या पर नगर पालिका परिषद और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। यूनियन द्वारा विगत कई वर्षों से उचित स्थान उपलब्ध कराने को लेकर मांग की जा रही है। जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
संघ ने सुझाव दिया है कि औद्योगिक क्षेत्र कोसमी में बहुत सी भूमि रिक्त है। जिसे वाहनों के लिए आवंटित किया जाता है तो वाहन शहर के बाहर ही बाहर आवागमन कर सकते हैं और ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती रहेगी। वाहनों के लिए इस तरह का भूमि आवंटन ट्रांसपोर्ट नगर कई शहरों में किया गया है।
इस मामले में कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि वे संघ के साथ मौका मुआयना कर ट्रांसपोर्ट नगर के लिए स्थान चिन्हित करें।
संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments