Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

BSNL टावर की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह में ग्राम सोमखेड़ा से सबसे बड़े चोर गिरोह का खुलासा

 BSNL टावर की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह में ग्राम सोमखेड़ा से सबसे बड़े चोर गिरोह का खुलासा

दमोह जिले के अंतर्गत इमलिया चौकी क्षेत्र की पुलिस ने BSNL कंपनी के टावर से बैटरी चोरी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि 3 अक्टूबर को अनीश खान निवासी सोमखेड़ा ने इमलिया चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि करीब एक माह पहले सोमखेड़ा में लगे BSNL टावर के पास बने कमरे में टावर की बैटरी रखी थी, जिसका ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 16 बैटरी कीमत 60 हजार रुपये की चोरी की गई है।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ़ IPC की धारा 457, 380 का अपराध दर्ज किया था। विवेचना के दौरान कल बुधवार को मुखबिर की सूचना पर छोटा हाथी (क्रमांक एमपी 15 एलए 4096) पकड़ा गया। जिसमें कबाड़ खरीदने वाले विनय पिता लखन अहिरवाल (उम्र 22) व चालक रामेश्वर अहिरवाल (उम्र 38) निवासी रामनगरी थाना रहली से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह बैटरी खरीदने आए थे जो सोमखेड़ा से मुझे बेची गई थीं। ये वही बैटरी थी, जो सोमखेड़ा से चोरी हुई थी। कड़ाई से पूछताछ करने पर सोमखेड़ा के राजेश पटेल, आकाश साहू, भगवत पटेल, भोलू पटेल के द्वारा चोरी कर बैटरी को बेचना बताया गया। 

आरोपी आकाश साहू के कब्जे से चार बैटरी जब्त की गई जिसके द्वारा बताया गया कि बैटरी राजेश पटेल, भगवत पटेल, भोलू पटेल एवं मेरे द्वारा सोमखेड़ा में लगे बीएसएनएल के टावर से चोरी की गई थी, जिसमें सभी लोगों ने चार-चार बैटरी बांट ली थी।

उक्त मामले में आरोपी विनय पिता लखन अहिरवाल (22), निवासी रामनगरी थाना रहली जिला सागर। चालक रामेश्वर पिता जगदीश अहिरवाल (38), निवासी रामनगरी थाना रहली जिला सागर। आकाश साहू पिता ताराचंद (20) निवासी सोमखेड़ा।

पूरे मामले में सोमखेड़ा के सबसे बड़े गिरोह में शामिल राजेश पटेल, भगवत पटेल, भोलू पटेल सभी निवासी सोमखेड़ा। की पुलिस को तलाश रही।

संवाददाता : चन्दन लोधी 

Post a Comment

0 Comments