मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा का भव्य आयोजन
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कुरई,सिवनी (मप्र) में मिट्टी को नमन , वीरों का वंदन किया गया। इसके साथ ही अमृत वाटिका हेतु अमृत कलश में मिट्टी संग्रहित की गई। जनपद पंचायत कुरई में आयोजित इस कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस दौरान अमृत काल के पंच प्रण की शपथ ली गई। देश के जाबांज वीरों के शौर्य और सम्मान में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष लोचन सिंह मर्सकोले, हरदीप सिंह भाटिया, जनप्रतिनिधि सईद खान, समस्त जनपद सदस्य, एपीओ संजय डेहरिया, जनअभियान परिषद की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अफसा खान और रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार की उपस्थिति रही। यात्रा को सफल बनाने में रासेयो स्वयंसेवक, नेहरू युवा केंद्र वॉलिंटियर, आजीविका मिशन से जुड़ी कार्यकर्ता और पेसा मोबेलाइजर की उपस्थिति रही।
केवलारी मे भी किया गया आयोजन,
जनपद पंचायत केवलारी में नेहरू युवा केंद्र द्वारा मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत से आई हुई मिट्टी को एकत्रित कर अमृत कलश में रखा गया जिसमें मुख्य रूप से जनपद पंचायत अध्यक्ष रंजीत ठाकुर जनपद पंचायत सीईओ ओमकार ठाकुर, एवं नेहरू का केंद्र के वॉलिंटियर नमस्ते नगर के जनप्रतिनिधि, सरपंच, सचिव उपस्थित रहे।
संवाददाता : नितिन सोनी
0 Comments