NTPC विंध्याचल परिसर में अनोखा फरमान स्मार्ट मोबाइल फोन हुआ प्रतिबंधित
NTPC विंध्याचल ने संविदाकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने ड्यूटी के दौरान स्मार्ट मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंधित करने का फरमान जारी कर दिया है। परियोजना परिसर में स्मार्ट मोबाइल फोन के साथ संविदाकर्मियों का प्रवेश निषेध कर दिया है। एनटीपीसी विंध्यांचल उपमहाप्रबंधक कुंदन किशोर ने फरमान जारी करते हुए कहा कि सभी विभागाध्यक्ष/अनुभाग्याध्यक्ष/ईआईसी से यह अनुरोध किया जाता है की विभिन्न अनुबन्धो के तहत कार्य कर रहे संविदाकारों को निर्देशित करें की उनके संविदाकर्मी स्मार्ट मोबाइल फोन लेकर परियोजना परिसर में प्रवेश न करें। यदि कोई भी संविदाकर्मी संयंत्र के अंदर स्मार्ट मोबाइल फोन के साथ परियोजना परिसर में पाया जाता है तो उनका मोबाइल फोन जब्त कर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है। इसे सक्षम पदाधिकारी के अनुमोदन से जारी किया जाता है।
संवाददाता: आशीष सोनी
0 Comments