शीतलझिरी जलाशय का विरोध, चुनाव का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण: घोड़ाडोंगरी के झाड़कुंड में ग्रामीणों पेशा एक्ट के तहत ग्राम सभा में लिया निर्णय
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कुछ दिन पूर्व शाहपुर ब्लॉक के ग्राम शीतलझिरी में मानना नदी पर जलाशय का विरोध तेज हो गया है। जलाशय के विरोध में गुरुवार को घोड़ाडोंगरी विकासखंड की ग्राम पंचायत झाड़कुंड में ग्रामवासियों ने पेशा एक्ट के तहत ग्राम सभा की। जिसमें शीतलझिरी जलाशय निर्माण की स्वीकृति कैंसिल करने की मांग की गई। जलाशय निर्माण की स्वीकृति कैंसिल नहीं करने की स्थिति में ग्राम झाड़कुंड के ग्रामवासियों ने आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
जल संसाधन विभाग द्वारा शाहपुर विकासखंड के ग्राम शीतलझिरी में माचना नदी पर लगभग 276 करोड़ रुपए की लागत से शीतलझिरी जलाशय निर्माण की स्वीकृति दी थी। ग्राम झाड़कुंड, शीतलझिरी, टेमरा, कान्हेगांव सहित आसपास के लगभग आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण इस जलाशय का विरोध कर रहे हैं।
संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments