Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मयंक ने किया सागर को गौरवान्वित संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में ऑल इंडिया में 74 वीं रैंक की हासिल

 मयंक ने किया सागर को गौरवान्वित संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में ऑल इंडिया में 74 वीं रैंक की हासिल



मयंक राय ने सागर को गौरवान्वित किया है। मयंक राय “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती“ इस कविता का जीता जागता उदाहरण है। सागर जिले के मयंक राय ने यूपीएससी के आईईएस परीक्षा में 74वीं स्थान प्राप्त किया है। वे दो बार आईईएस मेन्स में असफल होने के बावजूद भी निराश नहीं हुए। आखिरकार उन्होंने तीसरी कोशिश में यह सफलता हासिल कर ही ली।

उन्होंने ये उपलब्धि अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए सेल्फ स्टडी करते हुए प्राप्त की हैं। वर्तमान में मयंक बीएसएनएल जीटीओ पद पर कार्यरत हैं। वे पिछले 8 सालों से बीएसएनएल में कार्यरत हैं। मयंक राय सागर जिले के देवरी विकासखंड में पी एच ई विभाग में पदस्थ रही एसडीओ प्राजंलि राय के भाई है।

संवाददाता :हेमंत लडिया

Post a Comment

0 Comments