Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भाजपा से निष्कासित प्रवीण तिवारी के समर्थन में आए भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष

 

भाजपा से निष्कासित प्रवीण तिवारी के समर्थन में आए भाजपा  किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष



 भारतीय जनता पार्टी से छ: वर्षो के लिये निष्कासित प्रवीण तिवारी को अब भाजपा नेताओं से ही बल मिलने  लगा है। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद चौबे ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया है जिसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की टेंशन बढ़ गयी है।

ज्ञात हो कि भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य प्रवीण तिवारी को अनुशासनहीनता के आरोप में जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता ने छ: वर्षो के लिये निष्कासित कर दिया है। प्रवीण तिवारी पर हुई कार्रवाई के विरोध में उनके सैकड़ों समर्थक जिला कार्यालय भाजपा ढोटी पहुंच प्रदर्शन करते हुये जमकर हंगामा करते हुये जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी  किये। हालांकि इस आक्रोश को देख  भाजपा के कई नेता दफ्तर छोड़कर इधर-उधर खिसक गये थे वहीं पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था कि भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने सोसल मीडिया में एक ऐसा पोस्ट किया है कि उनके पोस्ट से भाजपा के नेताओं के कान खड़े हो गये हैं। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओ को भी  नसीहत दिया है और पोस्ट में लिखा है कि प्रवीण तिवारी एक संघर्षशील वरिष्ठ नेता है। ऐसे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अपने पोस्ट में बड़े नेताओं की कार्यप्रणाली पर नसीहत भी दिया है। वहीं विनोद चौबे के उक्त पोस्ट के बाद सोसल मीडिया में प्रवीण तिवारी के समर्थन में कई लोग उतर आये हैं और इस भाजपा के इस कार्रवाई पर घोर निंदा करते हुये संगठन को आड़े हाथों लिया है। हालांकि विनोद चौबे ने अपना व्यक्तिगत विचार व्यक्त किया है। किन्तु उनके इस पोस्ट से प्रवीण समर्थकों में नई ऊर्जा मिल गयी है और वरिष्ठ नेताओं की टेंशन भी बढ़ गयी है।


विनोद के पोस्ट से प्रवीण तिवारी के समर्थकों को मिली ऊर्जा

विनोद चौबे ने सोसल मीडिया में प्रवीण तिवारी पर हुई कार्रवाई के बारे में अपना मंशा जाहिर किया है। उन्होंने पोस्ट किया है कि भाजपा सिंगरौली में जो कुछ चल रहा है वो पार्टी के लिए अच्छा नही हैं । कार्यकर्ता भाजपा की पूंजी है, विचारधारा हमारी पहचान है सोशल मीडिया में जिस तरह से यह सारी चीज वायरल हो रही हैं।  कहीं ना कहीं वरिष्ठ नेता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को आहत करके कार्य करना अच्छा नहीं है।  प्रवीण तिवारी भाजपा के वरिष्ठ नेता है। विभिन्न दायित्व में रह चुके हैं और भाजपा के लिए हमेशा समर्पित रहे हैं । वरिष्ठ नेताओं को ऐसे छोटे-छोटे विषय को समाप्त करने की कोशिश करनी चाहिए, पार्टी को लेकर गलत संदेश नहीं जाना चाहिए। मेरी व्यक्तिगत सोच है कभी-कभी समय जब ठीक चल रहा होता है तो सब अच्छा है लेकिन ऐसे लोग आहत नहीं होने चाहिए जो संघर्ष के समय भाजपा के लिए खड़े रहे।

संवाददाता:आशीष सोनी 

Post a Comment

0 Comments