Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

74वी भारतीय संविधान दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

 

74वी भारतीय संविधान दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया



उदयपुर के राजा शंकर चौहान रघुनाथ शाह स्मारक स्थल पर मनाया गया जिसमें संविधान की 200 प्रतियां बांटी गई एवं संविधान के उद्देशिका का वाचन कर वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया, जिसमें मुख्य तौर पर राष्ट्रीय मूल निवासी संघ के जिला अध्यक्ष गणराज गणेश भालावी जी, ने कहा बाबा साहब कहते थे किसी भी देश का संविधान संविधान कितना भी अच्छा हो पर अगर उसको चलाने वाले अच्छे होंगे तो,संविधान जरूर अच्छा साबित होगा और संविधान को चलने वाले अगर बुरे होंगे तो, संविधान उसे देश के लिए बुरा साबित होगा,जन सेवा युवा संगठन के अध्यक्ष सी एस  मार्को जी, वन समिति सभापति मदन सिंह वारकडे जी, निर्माण समिति की सभापति समय लाल मरावी जी,हरिलाल वरकडे शिक्षक, जुगराज मरावी शिक्षक, ओझा कुम्हेर जी शिक्षक सतीश परते पटवारी पूर्व सरपंच बीरन मसराम शिक्षक तुलसी मरावी जी, शिक्षक दिनेश परते,रामकुमार उईके, एवं भारी जनसंख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित रहे!

संवाददाता :सुनील कुमार धुर्वे

Post a Comment

0 Comments