हौसलों और जज्बे से मिली सफलता जिले के छोटे से
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभी हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (एमपी सेट) 2023 इतिहास विषय का रिजल्ट घोषित किया । घोषित परिणाम में सिवनी जिले के छोटे से गांव कोसमी से एकता राहंगडाले व साल्हें कला निवासी जयश्री यादव ने सफलता पाईl दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शासकीय महाविद्यालय कुरई में पदस्थ प्रो. पंकज कुमार गहरवार के द्वारा दिए गए निःशुल्क मार्गदर्शन को दिया l दोनों छात्राओं की सफलताओं पर प्रोफेसर पंकज गहरवार ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि कु जयश्री व एकता राहंगडाले अनुशासित मेहनती एवम् प्रतिभावान है l इस सफलता से दोनों परिवारों में खुशियों का माहौल है l उनकी बेटियों की सफलता पर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है l एमपी सेट परीक्षा (मप्र राज्य पात्रता परीक्षा) मध्य प्रदेश राज्य में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए उम्मीदवारों को अर्हता प्राप्त करने के लिए राज्य स्तरीय लिखित परीक्षा है l प्रो पंकज गहरवार ने सभी विद्यार्थियों से कहा कि जो बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए ईमानदारी से मेहनत करते हैं, उन्हें अवश्य सफलता मिलती है। छात्रा जयश्री यादव और एकता राहंगडाले ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य एक प्रोफेसर के रूप में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्य करना है l
"न संघर्ष न तकलीफ फिर,
क्या मजा हैं जीने में,
तूफान भी थम जाएगा,
जब लक्ष्य रहेगा सीने में"
संवाददाता : नितिन सोनी
0 Comments