हैडलाइन:फर्जी मस्टर तैयार करने पर सीईओ ने जारी किया नोटिस, मालपीथा पंचायत सुर्खियों में
टीकमगढ़ । मनरेगा योजना अंतर्गत जनपद जतारा की ग्राम पंचायत मालपीथा में परकोलेशन टैंक निर्माण कार्य में की जा रही लगातार शिकायतों पर जनपद के सीईओ सिद्धगोपाल वर्मा ने दो दिवसीय नोटिस जारी किया है। जनपद पंचायत जतारा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धगोपाल वर्मा ने ग्राम पंचायत मालपीथा के उपयंत्री, सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को क्र./2069/जप/मनरेगा/2023 दिनांक 31/10/2023 कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए बताया कि मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत मालपीथा में परकुलेशन टैंक निर्माण अंजनी माता के सामने एवं मोटे का हार पर जेसीबी मशीन से कराये जाने की शिकायतें प्राप्त हुई है। ग्राम पंचायत मालपीथा में परकुलेशन टैंक निर्माण अंजनी माता के सामने एवं मोटे का हार दोनों कार्यो के प्रचलित मस्टर रोल के भुगतान को शून्य किया जाता है जांच उपरांत शिकायत सत्य पाये जाने पर दोनों कार्यो को निरस्त करते हुए आपसे उक्त दोनों कार्य पर किये गये व्यय की कार्यवाही करते हुए एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण दो दिवस में समक्ष उपस्थित होकर करना सुनिश्चित करें अन्यथा कि स्थिति में आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। बता दें कि ग्राम पंचायत मालपीथा में परकुलेशन टैंकों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें बताया गया कि मजदूरों से काम न कराकर मशीनों से कराया जा गया है जिसमें प्रतिदिन 63 मजदूरों का मस्टर फर्जी तौर से तैयार किया जा रहा है इस मामले की खबर दैनिक सदय ने प्राथमिकता से उठाई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए जनपद पंचायत जतारा के सीईओ सिद्धगोपाल वर्मा ने पंचायत को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। बताया गया है कि जनपद क्षेत्र की मालपीथा पंचायत के निर्माण कार्यों में बेतहाशा भृष्टाचार किये जाने की शिकायतें ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही है कई लोगों ने सीएम हेल्पलाइन भी लगाई है ।।।
संवाददाता :मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments