पीएम मोदी की कल बैतूल में चुनावी सभा, मंच पर रहेंगे बैतूल, आमला, भैंसदेही, मुलताई, घोड़ाडोंगरी और पांढुर्ना के भाजपा प्रत्याशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बैतूल, शाजापुर और झाबुआ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे शाम को वे इंदौर में रोड शो कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे सबसे पहले बैतूल के साकादेही पहुंचेंगे वह यह करीब 1 घंटे रखेंगे और बैतूल, आमला, भैंसदेही, मुलताई, घोड़ाडोंगरी और पांढुर्ना के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों को संबोधित करेंगे।
पीएम की सभा को लेकर यहां राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। बैतूल से 8 किमी. दूर साकादेही में सभा के लिए 40 एकड़ कृषि भूमि में सभा स्थल बनाया गया है। यह करीब 30 एकड़ क्षेत्र में टेंट लगाए गए हैं। जिसमें एक लाख लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। सभा स्थल को अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है। हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए तीन हेलीपैड बनाए गए हैं।
6 विधानसभा के प्रत्याशी रहेंगे मंच पर
पीएम की सभा में बैतूल जिले की पांच विधानसभाओं के अलावा हाल ही में जिला बनाए गए पांढुर्ना के एक भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे। इस मंच पर 20 लोगों की मौजूदगी तय की गई है मोदी इससे पहले 2014 में बैतूल आए थे। तब वह प्रधानमंत्री नहीं थे। उन्होंने पुलिस ग्राउंड पर सभा को संबोधित किया था।
एक लाख लोगों के जुड़ने का दावा
भाजपा ने पीएम की सभा में एक लाख लोगों के जुटाने का दावा किया है। इसमें बैतूल शहर से 20 हजार लोगों को कार्यक्रम स्तर पर लाने की योजना है। जबकि जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के 1581 भूतों में से प्रत्येक बूथ से 70 लोगों को जुटाने की तैयारी है। इसके लिए 7 हजार चार पहिया वाहन लगाए गए हैं।
संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments