पीएम मोदी 14 को आएंगे बैतूल, बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे सभा को संबोधित, एक लाख लोगों को जुटाने की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 नवंबर को प्रस्तावित चुनावी सभा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। रविवार को पुलिस ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग भी की गई है। इस बीच यहां एसपीजी ने मोर्चा संभाल लिया है। सभा स्थल बैतूल से 5 किलोमीटर दूर बनाया गया है। यहां बैतूल और पांढुर्ना के प्रत्याशी सभा में मौजूद रहेंगे
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा बैतूल के समीप साकादेही में हो रही है। इसको लेकर आज सांसद दुर्गादास उइके भाजपा के जिला प्रभारी सुजीत जैन और कार्यक्रम के प्रभारी और नागरिक बैंक के अध्यक्ष अतीत पवार सहित कई भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments