Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

टीकमगढ़ शहर का यात्रायात व्यवस्था बदहाल, नजाई बाजार में हर घंटे लग रहा है जाम फुटकर दुकानदारों और ठेलो वालों का सड़क पर कब्जा।

 


टीकमगढ़ शहर का यात्रायात व्यवस्था बदहाल, नजाई बाजार में हर घंटे लग रहा है जाम फुटकर दुकानदारों और ठेलो वालों का सड़क पर कब्जा। 





शहर में यात्रायात व्यवस्था इन दोनों पूरी तरह से बदहाल है मुख्य बाजार में सुबह से लेकर शाम तक हर घंटे जाम लग रहा है। प्रमुख चौराहों से यात्रायात पुलिस के जवान नदारत हैं बार-बार जाम लगने से लोगों को हो रही परेशानी।। दरअसल शहर के नजाई बाजार में सब्जी मंडी फुटकर गल्ला मंडी के चलते सुबह से ही लोगों का आवागमन शुरू हो जाता है नजाई बाजार के मुख्य दरवाजे पर ही बड़ी संख्या में फलों के ठेले और फुटकर दुकानदार सड़क किनारे बैठ जाते हैं जिससे आवागमन प्रभावित होता है। जिससे दोपहिया वाहनों को आने जाने के लिए जगह नहीं मिलती है। फुटकर गल्ला मंडी के चलते आसपास के किस अनाज बेचने के लिए टैक्सियां लेकर आते हैं इसके चलते सुबह से ही नजाई बाजार में जम के हालात पैदा हो जाते हैं शादी विवाह और त्योहारों के दौरान इस रास्ते से लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है हैवी ट्रैफिक होने के बाद भी नजाई बाजार के पास यात्रायात पुलिस का एक भी जवान तैनात नहीं किया जाता है फलों के ठेले और फुटकर दुकानदार मनमानी ढंग से सड़क पर दुकानें लगाकर बैठ जाते हैं । इससे आए दिन विवाद के हालात पैदा होते हैं। इसके अलावा शहर के स्टेट बैंक चौराहा, जवाहर चौराहा सेल्स सागर चौराहा , पपौरा चौराहा सहित स्थानों पर हर दिन जाम लगा रहता है। बावजूद इसके ट्रैफिक पुलिस के जवान एक भी तैनात नहीं किए जाते हैं। नगर पालिका का रवैया उदासीन शहर के मुख्य बाजार में दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण करते जा रहे हैं फल सब्जी के ठेले और फुटकर दुकानदारों के चलते 20 फुट चौड़ी सड़क 10 फुट रह जाती है जिससे दो पहिया वाहन चालकों का निकलना दूभर । दुकानदार लगातार अतिक्रमण करते जा रहे हैं लेकिन नगर पालिका की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

 संवाददाता :मुहम्मद ख्वाजा 

Post a Comment

0 Comments